बाराचवर: कासिमाबाद विकास खण्ड अर्न्तगत के बी के माडल स्कूल सिधऊत विश्वव्यापी आपदा के सौजन्य से कोविड 19 कोरोना से बचाव के लिए आंचलिक क्षेत्र में सेनेटाइजर और मास्क का वितरण किया गया। क्षेत्र के युवाओं के सहयोग से स्कूल के प्रबंधक शुभांशु मिश्रा ने क्षेत्र में जागरूकता पैदा करने की कोशिश की।
लोगों को सोशल गैदरिंग न करने पर बल देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक किया। साथ ही साथ क्षेत्र में सैकड़ों मास्क और सेनेटाइजर वितरित किया। मास्क वितरण में आशीष मिश्रा, अंकित कुशवाहा, सतीश यादव आदि की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। क्षेत्र में के वी के मॉडल स्कूल के प्रयास की सराहना होती रही।