गाज़ीपुर: प्रशासन के दिशानिर्देश के मद्देनजर पूरा स्वास्थ्य महकमा कोरोना वायरस से निपटने के लिए जोर लगाए हुए है। आशा-आंगनवाड़ी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक भी कर रही हैं।
जिले में अब तक तकरीबन 50 से अधिक लोगों पर अपनी नजर बनाए हुए है, जो विदेश से आये हुए हैं।
मरदह थाना क्षेत्र के कंसहरी गांव के निवासी 50 वर्षीय संजय राजभर को कोरोना वायरस को कुछ दिन से सर्दी जुकाम हुआ है स्थानीय डॉक्टरों ने सर्दी जुकाम की दवा तो दी लेकिन सब नाकाम साबित हुआ। जिसके बाद स्थानीय डॉक्टरों ने जांच किया तो कोरोना के लक्षण सामने आये।
जिसके बाद जिला चिकित्सालय में पहुचने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया और संजय कल आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कर दिया गया। सैंपल लेकर वाराणसी स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि संजय कोरोना से संक्रमित है या नहीं।