गाज़ीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में छत के ऊपर से गुजर रहे एलटी तार के चपेट में आने से एक वृद्धमहिला की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से तत्काल जर्जर तार बदल कर केबिल तार लगाने के साथ मुआवजा की मांग किया।
जानकारी के अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई गांव निवासी गुलजारी देवी 69 वर्ष पत्नि स्व. झिनखून कुशवाहा अपने छत पर कुछ काम कर रही थी कि इसी बीच घरो को आपूर्ति देने वाले छत के ऊपर से गुजर रहे जर्जर एलटी तार से स्पर्श हो गई।
तार की चपेट में आते ही वह चीखने चिल्लाने लगी जब तक घर वाले कुछ समझ पाते यह गम्भीर रूप से झुलस गई। आनन फानन में परिजनों ने उन्हें नजदीकी प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया।