मोहम्मदाबाद (गाजीपुर): वृहस्पतिवार को मोहम्मदाबाद थाना के अंतर्गत प्रधान की बरेजी की मगई पुल के पास ट्रक और बाइक की आमने टक्कर में एक 10 वर्षीय मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी I प्राप्त सूचना के अनुसार एक बाइक से परमानंदपुर (नगदीलपुर) निवासी लवकुश व राकेश 10 वर्षीय बच्ची सोहानी को मऊ से दवा लेकर आ रहे थे तभी सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी I
जिसके बाद मौके पर ही मासूम सोहानी की दर्दनाक मौत हो गयी और दोनों युवक लवकुश व राकेश गंभीर रूप से घायल हो गये I दुर्घटना होने के तुरंत बाद ग्रामीणों ने मोहम्मदाबाद कासिमाबाद मार्ग को घेरक्रर चक्का जाम कर दिया I जिसके बाद मौके पर थाना मोहम्मदाबाद की पुलिस बल, थाना कासिमाबाद से एसएचओ बलवंत सिंह, बरेसर थाना एसओ राजाराम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को मार्ग खुलवाने का प्रयास किये लेकिन ग्रामीण एसडीएम के मौके पर आने तक मार्ग अवरुद्ध करने की बात कहने लगे I
जिसके बाद मोहम्मदाबाद एसडीएम मौके पर पहुंचे I जिसके बाद ग्रामीणों ने उनसे कहा कि यहाँ आये दिन लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं इसको रोकने के लिए पिचयुक्त कम से कम चार ब्रेकर बनाए जाए I जिसकों एसडीएम माना और कहा कि कल से ही ब्रेकर बनने का काम शुरू हो जायेगा तब जाकर ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया और यातायात 2 घंटे बाद सुचारू रूप से शुरू हुआ I
https://thesurgicalnews.com/%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a5%8d/