गाजीपुर (रविन्द्र सिंह यादव) : थाना मोहम्मदाबाद अंतर्गत ग्रामसभा खेमपुर में किसी पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी I सूचना के अनुसार रविन्द्र यादव, रामजी यादव, मुन्नी देवी और चिंता देवी के घर रामप्रवेश, सुनील यादव, संजय यादव, लालजी यादव, हरिशंकर यादव, भगवन यादव, राम बहादुर सहित अन्य कई लोग लाठी डंडे लेकर पहुँच गये और गलियां देते हुए पुरुषों से मारपीट करने लगे I महिलाओं के विरोध करने पर महिलाओं को भी मरने लगे साथ ही कट्टा लहराते हए जन से मरने की धमकी भी दिए I यह घटना सुबह 7 बजे की है I