गाजीपुर (बेलाल): अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष राम अवतार यादव ने कहा कि संगठन किसी भी सजातीय के साथ होने वाले अन्याय व उत्पीड़न के आवाज को उठता आ रहा है, और आम जन समस्याओं पर चिंतन भी जाहिर कर रहा है। आपको बता दें कि यादव महासभा के जिलाध्यक्ष ने रविवार 8 मार्च को गाजीपुर समाचार के लंका स्थिति कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होने बताया कि गाजीपुर में कुछ कतिपय लोगों के द्वारा सामाजिक संस्था अखिल भारतवर्षीय यादव महा सभा गाजीपुर को गलत व भ्रामक बताया जा रहा है। जबकि उनको पता होना चाहिए कि कोई भी संस्था संबैधानिक होने के बाद ही कार्य करती है। उक्त संस्था के संवैधानिक रूप से चुने गये प्रदेश अध्यक्ष राम शंकर यादव (एडवोकेट) ने लिखित रूप से 29 मार्च 2020 को शैक्षिक संगोष्ठी/ सम्मेलन के लिए निर्देशित किया है। जिसका यादव महासभा अक्षरशः अनुपालन करेगी। इस अवसर पर महामंत्री भरथ यादव, मार्कण्डेय यादव, जिलाउपाध्यक्ष रामज्ञान यादव, युवा अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, कमलेश यादव, रिन्कू यादव, संजय यादव, मनोहर यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।