वाराणसी। कुछ ही दिन पहले जुर्म का एक मामला यूपी के वाराणसी से सामने आया है। इस मामले में वाराणसी की निवासी एक विधवा औरत ने एक विधायक और उनके परिवार के 6 लोगों पर रेप का मामला दायर करवाया है।
खबर है कि महिला की माने तो, साल 2017 में चुनाव के दौरान भदोही के एक होटल में उससे रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है और मामले में महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है, जिसे भदोही के एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक को जांच दे दी है।
मामले में औरत पिछले सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपना शिकायत पत्र दिया जिसमें अनेक गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मामले में पीड़िता ने कहा है कि, ”वह साल 2014 में ट्रेन से मुंबई जा रही थी लेकिन उसी दौरान उसकी मुलाकात विधायक के भतीजे संदीप तिवारी से हुई।
वहीं, ट्रेन के सफर में दोनों की अच्छी मित्रता हो गई व दोनों ने एक दूसरे को अपने फोन नंबर दिए। तत्पश्चात दोनों की बातचीत होने लगी। फिर एक दिन विधायक के भतीजे ने उससे शादी की जिद की और तत्पश्चात विधायक के भतीजे ने शादी का झांसा देकर उससे अनेक सालों तक शारीरिक शोषण किया।” मामले में पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक को मामले के संबंध में छानबीन करने हेतु बोला है जो अब तक जारी है।
यह खबर भी पढ़े:फौजी की पत्नी और सास की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, देवर गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
जयपुर में प्लॉट मात्र 289/- प्रति sq. Feet में बुक करें 9314166166