नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के आरोपितों में से एक ताहिर हुसैन पर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। ताहिर हुसैन अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर और लगातार खुद को निर्दोष बता रहा है, लेकिन अब पुलिस ने खुलासा किया है कि चांद बाग स्थित घर में 24 फरवरी की रात ताहिर हुसैन ने अपने फंसे होने की जो कॉल की थी वह केवल पुलिस को बरगलाने के लिए की थी। ताहिर ने यह दावा किया था कि पुलिस ने उसे रेस्क्यू करवाया था।
खुद एसीपी भी पहुंचे थे ताहिर के घर
जानकारी के अनुसार ताहिर हुसैन ने यह दावा किया था कि 24 तारीख की रात दंगाइयों ने उसके घर को घेर रखा था। इसके चलते वह अपने घर में फंसा हुआ था। उसने पुलिस को 100 नंबर पर कॉल कर मदद मांगी थी। उसने यह भी दावा किया था कि इस कॉल के दौरान क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी उसके घर पहुंचे थे और उन्होंने उसे घर से सकुशल बाहर निकाला था, लेकिन उसके द्वारा किया गया यह दावा झूठा निकला है।
‘घर में नहीं फंसा था ताहिर’
क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, कॉल मिलने पर यह बताया गया था कि कोई निगम पार्षद अपने मकान में फंसा हुआ है। पुलिस की टीम वहां पहुंची। अंदर पुलिसकर्मियों ने जाकर सरसरी जांच की जिसमें पाया की निगम पार्षद घर के अंदर फंसा हुआ नहीं है, लेकिन घर में ही मौजूद है। पुलिसकर्मी उसे लेकर बाहर निकल आए।
‘शाहरुख और ताहिर कनेक्शन की होगी जांच
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस मामले में अभी तक ताहिर और शाहरुख का आपस में कनेक्शन सामने नहीं आया है, लेकिन इसे लेकर क्राइम ब्रांच की टीम जांच कर रही है। अगर उन्हें ऐसा लिंक मिलता है तो इस बारे में आगे की कर्रवाई की जायेगी।
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166