मल्लापुरम। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) वापस लिए जाने की मांग को लेकर विभिन्न मुस्लिम संगठनों ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन छेड़ने का निर्णय लिया है।
यह खबर भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव कल, 221 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 48 लाख मतदाता
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के तत्वाधान में रविवार को यहां आयोजित बैठक में आंदोलन को लेकर एक मुस्लिम समन्वय समिति के गठन का भी निर्णय लिया गया।
इसके साथ ही आगामी दो जनवरी को कोच्चि में विभिन्न संगठनों की बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। इस बीच आईयूएमएल की युवा ईकाई मुस्लिम यूथ लीग ने यहां धरना भी दिया।