राहुल गाँधी के बयान पर बीजेपी की तरफ से राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार किया है। पार्टी प्रवक्ता ने कहा है कि 100 जन्म लेने के बाद भी राहुल गाँधी राहुल सावरकर नहीं बन सकते हैं। बीजेपी अब उन्हें ‘राहुल थोड़ा शर्म कर’ कहके बुलाएगी। संबित ने आगे कहा कि राहुल गांधी आर्टिकल 370, CAB, एयर स्ट्राइक पर पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। वे वीर नहीं नहीं हो सकते, वो सावरकर नहीं हो सकते।
बीजेपी नेता पात्रा ने आगे कहा, “अगर वह (राहुल गांधी) एक नया नाम चाहते हैं, तो आज के बाद बीजेपी उन्हें ‘राहुल थोडा शर्म कर’ के नाम से बुलाएगी। उन्हें वास्तव में थोड़ी शर्म करनी चाहिए, एक व्यक्ति जो ‘मेक इन इंडिया’ की तुलना ‘रेप इन इंडिया’ से करता है, उसने शर्म और गरिमा की सभी हदें पार कर दी हैं।”