जिले के चर्चित पत्रकार राजेश मिश्र हत्याकांड के मुख्य आरोपित राजू यादव को पुलिस टीम ने रिमांड पर लेकर बलिया जिला जेल से शनिवार को करण्डा थाने ले आई। जहाँ हत्यारोपित से हत्या में प्रयुक्त हथियार के बारे में पूछताछ की गई। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मटखन्ना गांव के बाहर करीब दो सौ मीटर पर स्थित मिट्टी के टीले में गड्ढा खोदकर दबाया गया पिस्टल बरामद कर लिया।
मालूम हो कि 21 अक्टूबर 2017 को करंडा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुरा गांव की चट्टी पर तीन बदमाशों ने सुबह 7.50 बजे पत्रकार व आरएसएस कार्यकर्ता राजेश कुमार मिश्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व जनपद पुलिस को पता चला कि राजू यादव बलिया के रसड़ा कोतवाली में बाइक चोरी के मामले में पकड़ा गया है और पहचान छिपाकर जमानत की अर्जी लगाया है। करीब एक माह पूर्व ही राजू यादव को बलिया पुलिस जनपद न्यायालय में पेश करने लाई थी। उसी समय से करंडा पुलिस आरोपित को रिमांड पर लेने का प्रयास कर रही थी।