पूरे देश मे गुस्से का माहौल है। लोग देश मे हो रहे रेप के विरोध में खड़े हैं। पूरे देश में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसे में शनिवार शाम महिला सुरक्षा को लेकर राजघाट से इंडिया गेट तक लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। इस दरम्यान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेटिंग तोड़ दिया।
जिसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और ठंड में ठंडे पानी की बौछार किया। इस भिड़ंत में कई लड़कियां बेहोश हो गयी हैं और कई चोटिल हो चुकीं हैं। आपको बता दें कि यह कैंडल मार्च दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की अगुवाई में निकाला गया है। स्वाति मालीवाल राजघाट पर आमरण अनशन पर बैठी थीं।आज वो राजघाट से इंडिया गेट के लिए कैंडल मार्च पर निकली हैं।