हैदराबाद मुठभेड़ का संज्ञान लेते हुए तेलंगाना हाइकोर्ट ने हैदराबाद इनकाउंटर में मारे गए चारों आरोपियों के शव को 9 दिसंबर को शाम 8 बजे तक सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है। हैदराबाद इनकाउंटर के खिलाफ तेलंगाना हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस याचिका पर सोमवार सुबह 10:30 पर सुनवाई होगी और तब तक आरोपियों के शव परिवार वालों को नहीं सौंपा जाएगा। हाई कोर्ट ने यह आदेश मुख्य न्यायाधीश के आफिस को मिले एक प्रतिवेदन पर दिया जिसमें आरोप लगाया गया कि यह एक ‘न्यायेतर हत्या’ है।
वहीं कांग्रेस ने कहा है कि मजिस्ट्रेट की जांच के बाद ही कोई रूख अख्तियार किया जाएगा। पार्टी सांसद अमी याग्निक ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘मजिस्ट्रेट की जांच हो रही है। मैं अभी से यह नहीं कह सकती कि क्या नतीजा आएगा। हमें इस जांच के पूरा होने का इंतजार करना चाहिए।