स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप कुमार यादव को सोमवार को कॉलेज कैंपस के अंदर ही कुछ युवकों ने चाकू मार दिया। संदीप कुमार यादव को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में ले जाया गया । मामला छात्रसंघ चुनाव में आपसी रंजिश से जुड़ा है और मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अभी तक मामले की जांच में जुटी है।
दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी की इस घटना में एक अन्य छात्र शिवनानन्द उर्फ गोलू भी घायल हो गया । मिली जानकारी के अनुसार छात्रसंघ अध्यक्ष चुने जाने के बाद संदीप कुमार यादव पहली बार कॉलेज में पहुंचा था और छात्रों के बीच मिठाई बांटकर खुशी मनाई जा रही थी , तभी कुछ हमलावरों ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई । आननफानन में संदीप कुमार यादव को इलाज के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चला । लेकिन हालत गंभीर होने के बाद करीब 2 बजे दोपहर को बीएचयू रेफर कर दिया गया।