मुहम्मदाबाद (ग़ाज़ीपुर): सोमवार 4 फरवरी को मुहम्मदाबाद विकासखंड के सभागार में तहसील-ब्लॉक के कर्मचारी नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता राजीव राय ने की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 6 से 12 फरवरी 2019 तक कर्मचारी शिक्षक अधिकारी राजस्व कर्मचारियों के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली मंच के निर्देश पर होने वाली महाहड़ताल पर समर्थन दिया जाएगा। राजीव ओझा ने अपने संबोधन में कहा कि कोई शिक्षक इन दिवस में कोई विद्यालय नहीं खोलेगा और न ही एडीएम का बटन दबाया जायेगा । लेखपाल संघ के विनोद कुमार ने कहा कि राजस्व संबंधी कोई भी कार्य महाहड़ताल में नहीं किया जाएगा जनता अपना कार्य आजकल में निपटा लें। मंच के तहसील संयोजक सुर्यभानू कुमार राय ने कहा कि ‘याचना नहीं अब रण होगा, संघर्ष बड़ा भीषण होगा’ तथा कोई भी कर्मचारी राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संचालित कोई भी योजना का कार्य नहीं करेगा। सरकार के कहने पर दो माह का समय दिया गया किंतु सरकार द्वारा कर्मचारी विरोधी रवैया अपनाने के कारण हमें पुनः सरकार के विरोध में जाना पड़ रहा है। हमारे पास अन्य कोई विकल्प नहीं है। राज्य कर्मचारी परिषद के मु0बाद के अध्यक्ष ईश्वर चंद राय ने कहा कि समस्त शिक्षक दिनांक 5 फरवरी 2019 को जनपद पर आयोजित बाइक जुलूस तथा 6 फरवरी 2019 से प्रस्तावित महाहड़ताल में बढ़-चढ़कर भाग ले।बैठक में अटेवा के ब्लॉक अध्यक्ष खुर्शीद आलम विशिष्ट बी0टी0सी0 के अध्यक्ष अमित राय, सफाई कर्मचारी संघ के प्रेमचंद चौधरी ने कार्य बहिष्कार और महाहड़ताल में अपने सहयोगियों को चढ़ बढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया । संचालन का कार्य ग्राम पंचायत संघ के जिला महामंत्री सुर्यभानू कुमार राय के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रुप से अजय राय, ज्योति सिंह, नीतू सिंह, संत कुमार जायसवाल, प्रमोद शर्मा, संतोष रा,य अंजनी कुमार यादव, सुरेश राम इत्यादि कर्मचारी उपस्थित थे।