करंडा गाज़ीपुर: राम दास बालिका इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मौनी बाबा सेवा दल के अध्यक्ष संतोष पांडेय को आमंत्रित किया गया था। वार्षिकोत्सव समारोह में स्कूल के बच्चों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। जिसे देख कर के वहां पर उपस्थित दर्शक और सेवा दल के अध्यक्ष श्री संतोष पांडेय जी मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुति को देख कर के उन्हें ₹10000 का इनाम भी दिया और वादा किया कि विद्यालय को तकनीकी शिक्षा के साथ और भी मजबूत किया जाएगा। जिसके लिए आवश्यकता अनुसार और भी कंप्यूटर उपलब्ध कराए जाएंगे। जिससे बच्चे आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे और श्री पांडेय जी ने कहा कि मौनी बाबा सेवा ट्रस्ट गरीब बच्चों की शादी विवाह, शिक्षा दिलाने के लिए हर संभव कोशिश करेगा। उन्होंने कहा कि मेरे रहते हुए कोई भी गरीब बच्चा अशिक्षित नहीं रहेगा। कोई भी गरीब की बेटी को शादी में कोई तकलीफ नहीं होने दूंगा। यह सब सुनकर पूरा समारोह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मौके पर अवधेश दुबे, कमला गिरी, रंगनाथ दुबे, काजू सिंह, विवेक सिंह, अमित सिंह अन्नू, अखिलेश पांडेय, आशीष पांडेय हर्ष सिंह हैप्पी सिंह आदि और भी सेवा दल के कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे।