आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी की बैठक आजमगढ़ के शकुन्तला मैरिज हाल में भाजपा के सेक्टर प्रमुख व सेक्टर प्रभारी तथा मण्डल अध्यक्ष की हुई। इस बैठक के मुख्य अतिथि श्री नन्दकिशोर यादव (उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री) थे।
इस बैठक में नन्दकिशोर यादव यादव ने अपने संबोधन में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यो की सराहना की। हर हर मोदी घर घर मोदी के नारो के साथ अपना संबोधन को समाप्त किया।इस बैठक में बलिया लोकसभा के वर्तमान सांसद भरत सिंह भी उपस्थित रहे। इस बैठक में पाँच लोक सभा के सभी सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी तथा सभी मण्डल अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष शामिल हुए।
बाराचवर प्रथम के मण्डल अध्यक्ष रामकरन बिंद, महा मंत्री शिवजी सिंह, जिला महामंत्री पं श्याम राज तिवारी के नेतृत्व में, नन्दलाल गुप्ता मीडिया प्रभारी, रविन्द्र सिंह यादव, प्रभुनाथ राय, मनोज तिवारी, चंदीप बिन्द, बासुदेव पाण्डेय, ओम प्रकाश चौबे, रवि बिन्द,
सहित मण्डल बाराचवर प्रथम के सैकड़ों कार्य कर्ता उपस्थित रहे।