ग़ाज़ीपुर : भारत सरकार एवं प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के बारे जिले में जागरूकता बढ़ाने हेतु आज सी.एस. सी. द्वारा एक बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ सदर तहसीलदार श्री मुकेश कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। श्री सिंह ने कहा कि इस योजना का क्रियान्यवन यदि सही ढंग से कर दिया गया तो निश्चित रूप से किसी गरीब को दवा एवं इलाज के अभाव में परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा और निश्चित ही ये कार्य सी.एस. सी.के बिना संभव नही है। क्योंकि ये जान सुविधा केन्द्र प्रत्येक ग्राम पंचायत में सुगमता से उपलब्ध है। सी एस सी के स्टेट मैनेजर अविनाश मिश्रा ने कहा कि केंद्र से कोई भी व्यक्ति मात्र 30 रुपये जमा कर अपना कार्ड बना सकता है। जिला प्रबंधक शिवा नँद उपाध्याय व जिला प्रबंधक तौसीफ अहमद ने बताया की प्रति दिन जिले में लगभग 10 कैम्प लगाकर लोगो का कार्ड बनाया जा रहा है। केंद्र से कार्ड बनने से लोगो को ये सुविधा आसानी से प्राप्त हो जा रहा है।
उपरोक्त कार्यक्रम में जिला समन्यवयक अजित राय,धन्नजय भारद्वाज,फहद जमाल,पवन कुमार,सूरज यादव,आनंद,मनोज सिंह,सुनील राय, एवं अन्य जान सुविधा केंद्र संचालक शामिल रहे।