खेल डेस्क: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले टेस्ट में हराकर इतिहास बना दिया। भारत टीम के आस्ट्रेलिया जाने से पहले सभी को यह विश्वास था कि भारत टीम बेहतर खेल दिखाएगी लेकिन किसी को यह अनुमान नहीं था कि भारत आस्ट्रेलिया को पहले ही मैच में हराकर इतिहास बनायेगा। लेकिन इस टेस्ट पास शुरू से ही करीबी नजर रख रहे दिग्गज सचिन तेंडुलकर ने तीसरे दिन ही भारत के जीतने की भविष्यवाणी कर दी थी।
सचिन ने अपने ट्वीट में तीसरे दिन के खेल के खत्म होने पर लिखा कि “भारत अभी ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ है। आस्ट्रेलिया को कल पहले सेशन में बढ़िया गेंदबाजी करनी होगी अन्यथा यह मैच भारत 1-0 से जीत लेगा।
आपको बता दे भारत ने ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में अब तक उसकी सरजमीं पर नहीं हरा पाया था। वहीं एडिलेड में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 15 साल बाद हराया है।