बाराचवर (ग़ाज़ीपुर): बलिया लोक सभा के भा ज पा की फायर ब्रांड नेत्री एवं बासडीह विधान सभा की भा ज पा की पूर्व प्रत्याशी केतकी सिंह ने पार्टी कार्यालय लखनऊ में पुनः भा ज पा ज्वाईनिग कर लखनऊ छपरा एक्सप्रेस से बलिया जाते वक्त भा ज पा मण्डल बाराचवर के कार्यकर्ताओ ने मण्डल अध्यक्ष सम्पूर्णानन्द उपाध्याय के नेतृत्व मे ताजपुर रेलवे स्टेशन पर रेल प्रबंधक से अनुमति लेकर ट्रेन को रूकवाकर भा ज पा नेत्री केतकी सिंह को माल्यार्पण तथा पुष्पगुच्छ देकर जोरदार ढंग से नारेबाजी कर स्वागत किया।स्वागत के दौरान केतकी सिंह ने आह्लादित होकर कार्यकर्ताओ से कहा कि कार्यकर्ताओ के हर समस्या के समाधान के लिये ही कार्य करती हूं। मेरा कार्यकर्ताओ पर पूरा भरोसा है कार्यकर्ताओ के बदौलत ही किसी मिशन को पूरा किया जा सकता है।
भा ज पा की सरकार होते भी आज कार्यकर्ता अपने को कुण्ठित महशूश कर रहा है मै भा ज पा कार्यकर्ताओ को भरोसा देती हूँ कि हर कार्यकर्ता के घर पहुचूगी तथा उसकी हर समस्या का निदान कराने का प्रयास करूगी अब मेरा बलिया लोक सभा के गांवो मे तूफानी दौरा शुरू होगा।इस दौरान जिलासंयोजक नथुनी सिंह, टुनटुन सिंह, विरेन्द्र बिंद, पप्पू महन्थ, देवा सिंह, कलक्टर यादव, अरविन्द सिंह, सुनील, चन्द्रशेखर, बृजेश गिरि, मन्नू गोपाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।